फेंसी ड्रेस स्पर्धा में महू की पायल रही अव्वल

इंदौर डिस्ट्रिक्ट फैंसी ड्रेस में महू की पायल रही प्रथम


महू।लायनेस डिस्ट्रिक्ट कृष्णिका मिलाप समारोह में फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया।इस स्पर्धा में लायनेस क्लब महू चाँदनी की अध्यक्ष पायल परदेशी ने स्कूली बच्ची बनकर स्वच्छता का संदेश देते हुए पूरे डिस्ट्रिक्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।उनके बेहतर प्रदर्शन पर इंदौर की पदाधिकारी सुनिता फरक्या,साधना भंडारी,ममता छाजेड़, रचना गुप्ता,प्रीति जैन, मंजू मण्डलोई ने बधाई प्रेषित की। इस कार्यक्रम में महू से स्वाति शर्मा, उमा गोयल,और मीना गोयल ने भी सहभागिता की थी।