खंडहर, गुमटी खाली पड़ी एवं नशा करने वाले अपराध का बन रहे हैं

महू मैं बढ़ती हुई अपराध की गतिविधियों को रोकने हेतु प्रेस क्लब महू द्वारा प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश सोलंकी एवं निलेश चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक धर्मराज मीणा को भेंट कर  ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया था कि शहर में आए दिन होने वाले अपराधों पर किस प्रकार रोक लगाई जाए इस अवसर पर एसडी ओ पी श्री विनोद शर्मा थाना प्रभारी महू श्री अभय नेमा उप निरीक्षक सुश्री निकिता चौहान उपस्थित थी चर्चाओं में बंद पड़ी  गुमटी खंडहर आदि अनेक ऐसे स्थान है जिन पर अपराध होता है साथ ही शहर में वीडियो कैमरा लगाने तथा छोटे बच्चों में नशे की लत होने के कारण आदि पर चर्चा की गई इस अवसर पर श्री भारत सिंह ठाकुर, अंकित राठौर, श्री विवेक शर्मा ,श्री मोनू बाथम ,श्री अरुण सोलंकी ,राजकुमार सैनी ,श्री राजेश  शर्मा  ,पवन बडोनिया ,विजय कुमार विजयवर्गीय आदि अनेक लोग उपस्थित थे