तेंदुआ परिवार का आतंक 22 बकरियों का किया शिकार
महू।जंगल मे विचरण करते बकरे बकरियों के झुंड पर एक साथ तीन तेंदुआ ने हमला कर दिया।इस हमले में 22 बकरियों की जान चली गई। महू वन परिक्षेत्र के कक्ष 94 की बीट बडिया में तेंदुआ परिवार ने एकजुट होकर 22 बकरियों का शिकार किया। वन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बडिया बीट के कक्ष 94 में बकरी चराने गए पंचम पिता मोहन, जगदीश पिता गिरधारी व गुवाड़ी निवासी एक अन्य की बकरियों पर 3 तेंदुओं ने हमला कर अपना शिकार बना लिया। गुरुवार शाम जब बकरियां जंगल से लौट रही थी तभी यह हमला हुआ।शुक्रवार सुबह जंगल मे 22 बकरे बकरियां मृत अवस्था मे पाए गए।तेंदुआ परिवार के ख़ौफ़ से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।बताया जाता है कि इस वन क्षेत्र में तेंदुआ परिवार भृमण करता है।जिसमे नर-मादा तेंदुआ के साथ 2 शावक है जो शिकार के गुर सीख रहे है।