<no title>

पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अब टीवी शो केबीसी की तर्ज पर होगी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई 


भोपाल। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में टीवी के ब्लॉकबस्टर शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) पैटर्न पर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इससे बच्चों का जनरल नॉलेज मजबूत होगा। इसमें गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि विषयों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता संबंधित सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। केबीसी की तर्ज पर बच्चों को क्विज प्रतियोगिता खेलने का मौका मिलेगा। उत्कर्ष प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को आईटी से जोड़कर सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्मार्ट बनाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रदेश के 12 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इससे अब 315 हायसेकंडरी स्कूलों में 20 हजार विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए स्कूलों में प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर्स, इंटरनेट कनेक्शन और जनरेटर्स की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए मोइनी फाउंडेशन ने विषय आधारित प्रश्नों का सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
केबीसी पैटर्न पर क्विज आयोजन के लिए स्कूलों में नौवीं और दसवीं की कक्षाओं में नियमित पीरियड के अलावा एक अतिरिक्त पीरियड भी रखा जाएगा। इन चयनित स्कूलों में डेस्क टॉप कम्प्यूटर के माध्यम से कक्षाओं में जनरल नॉलेज पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को वितरित लैपटॉप और टैबलेट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।