मैग्नीफिसेंट एमपी कार्यक्रम के लिए इंदौर आए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहर को 687 करोड़ की लागत से बने चार प्रोजेक्ट की सौगात दी। इसमें पीथमपुर में बने स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क के साथ ही सिंहासा में बने आईटी पार्क और पीथमपुर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रोें को नर्मदा की होने वाली आपूर्ति का वाटर सिस्टम और कमांड-कंट्रोल सेंटर शामिल है। साथ ही वह इंटर स्टेट बस टर्मिनल सिस्टम (आईएसबीटी) का भूमिपूजन भी किया गया, जो 21 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। यह सभी ई लोकार्पण और भूमिपूजन के द्वारा हुए।
गुरुवार शाम पौने पांच बजे से सीएम पीथमपुर औद्योगिक संगठन से चर्चा की। बैठक के बाद वे इम्पीटस टेक्नोलॉजी यूएसए, सिम्बायोटिक ग्रुप, महिंद्रा एग्रीकल्चर व आयनॉक्स एयर, स्टार ग्रुप के पदाधिकारियों से मिले। इन बैठकों में लगभग दो हजार करोड़ से अधिक के निवेश पर सहमति बनने की उम्मीद है।